चित्तौड़ रोड पर 50 से ज्यादा दुकानदारों को यूआईटी ने थमाया नोटिस, सड़क पर किए अतिक्रमण हटाए

Update: 2026-01-05 15:03 GMT


भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। चित्तौड़ रोड पर यातायात में बाधा बन रही दुकानों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास न्यास ने बड़ा कदम उठाया है। सेटबैक का पालन न करने वाले दुकानदारों को न्यास ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वह सड़क पर की अतिक्रमणों को हटातेहए टेबल कुर्सियों जब्त की गई।जिससे हड़कंप मच गया।

नगर विकास न्यास की अतिक्रमण शाखा की टीम सोमवार शाम पुराना बस स्टैंड स्थित कमल रेस्टोरेंट सहित अन्य दुकानों में पहुंची। टीम ने देखा कि कई दुकानों ने रोड पर टेबल-कुर्सियों और अन्य सामान लगाकर  उल्लंघन किया था। अधिकारियों ने तुरंत इन सामानों को जप्त किया।


यूआईटी तहसीलदार दिनेश साहू के नेतृत्व में टीम ने कमल रेस्टोरेंट अन्य रेस्टोरेंट से भी सामान जब्त किया। लगभग 50 दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया।

सख्त चेतावनी

यूआईटी तहसीलदार दिनेश साहू ने कहा कि जिन दुकानदारों ने अभी भी सेटबैक का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ भी तीन दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयसीमा पूरी होने के बाद अव्यवस्था और सुरक्षा खतरे को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर विकास न्यास का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात सुगम बनाना है।

Similar News