नई दिल्ली। ईरान में बीते एक सप्ताह से जारी हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला अब भी जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार इन घटनाओं में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। हालात को काबू में करने के लिए ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने 1200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मानवाधिकार से जुड़ी एक अमेरिका आधारित समाचार एजेंसी के मुताबिक मृतकों में 29 प्रदर्शनकारी शामिल हैं। इसके अलावा चार बच्चे और दो सुरक्षाकर्मी भी हिंसा का शिकार हुए हैं। देश के 31 में से 27 प्रांतों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे ईरान में 250 से ज्यादा स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं।
ट्रंप की चेतावनी से बढ़ी चिंता
ईरान में लगातार बढ़ रही मौतों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को जबरन कुचला जा रहा है और अमेरिका उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठा सकता है।
हालांकि ईरान को लेकर अमेरिका की आगे की रणनीति अब भी स्पष्ट नहीं है। यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रंप प्रशासन बातचीत के जरिए समाधान निकालेगा या फिर किसी सैन्य विकल्प पर विचार करेगा। वेनेजुएला को लेकर हालिया अमेरिकी रुख के बाद पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।