स्कॉर्पियो में भादसोड़ा से तस्करी कर नागौर ले जाई जा रही 6 किलो 785 ग्राम अफीम जब्त, नागौर के दो तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। स्कॉर्पियो में भादसोड़ा से तस्करी कर नागौर ले जाई जा रही 6 किलो 785 ग्राम अफीम के साथ नागौर जिले के दो तस्करों मुकेश जाट व राजकुमार उर्फ पप्पु जाटको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आसींद पुलिस ने खारी नदी पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस ने पकड़ी गई अफीम की कीमत 35 लाख रुपये बताई है।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ खारी नदी पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान भीलवाडा की ओर से महिन्द्रा स्कॉर्पियो तेज गति से आती नजर आई, जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक तेजगति से वाहन को घूमाकर पुन: भीलवाड़ा की ओर ले जाने लगा। पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया तो यह वाहन महाराजपुरा चौराहा होता हुआ दौलतगढ़ रोड की ओर निकल गया, जिसे पुलिस ने अथक प्रयास कर तेजाजी के स्थान के पास रुकवा लिया। उसमें बैठे लोगों ने खुद को नागौर जिले के रूपासर (ईनाणा) निवासी मुकेश 30 पुत्र पन्नालाल जाट व पालड़ी व्यासान निवासी राजकुमार उर्फ पप्पु 31 पुत्र हेमाराम जाट बताया। वाहन को चेक किया तो स्टैपनी सेटअप टाय में तीन थेली में अफीम का दुग्ध मिला, जिसका वजन करने पर 6 किलो 785 ग्राम पाया गया। पुलिस ने वाहन सहित अफीम जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 35 लाख रुपये बताई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने यह अफीम दुग्ध चित्तौडग़ढ़ जिले के भादसौड़ा से खरीद कर नागौर ले जाकर बैचना कबूल किया है। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।