साइबर अपराध निपटारे में बीकानेर नंबर वन, भीलवाड़ा नियंत्रण में रहा लेकिन शिकायत निस्तारण में पिछड़ा

Update: 2026-01-04 03:50 GMT

भीलवाड़ा हलचल ,राजस्थान में साइबर अपराधों पर कार्रवाई और शिकायतों के निपटारे को लेकर प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी रैंकिंग में बीकानेर जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहा है। वहीं भीलवाड़ा साइबर अपराधों पर नियंत्रण के प्रयासों में तो सक्रिय रहा, लेकिन शिकायतों के निपटारे के मामले में अन्य जिलों की तुलना में पीछे रहा।रैंकिंग के अनुसार बीकानेर ने 64 प्रतिशत साइबर शिकायतों का सफल निस्तारण कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। झुंझुनूं 63 प्रतिशत के साथ दूसरे और जैसलमेर 29 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद राज्य का कोई भी जिला 29 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा नहीं कर सका।राजस्थान में कुल 36 साइबर पुलिस थाने संचालित हैं। इनमें बीकानेर साइबर थाना पीड़ितों को राहत दिलाने और शिकायतों के त्वरित समाधान में सबसे आगे रहा। वर्ष 2025 में बीकानेर साइबर थाने में साइबर ठगी से जुड़े कुल 4061 प्रकरण दर्ज हुए। इनमें से 32 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। तकनीक के बेहतर उपयोग और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय के चलते लगभग 64 प्रतिशत शिकायतों का समाधान किया गया।भीलवाड़ा जिले में भी साइबर अपराधों पर कार्रवाई की गई, लेकिन शिकायत निपटारे की प्रतिशतता कम रहने के कारण जिला शीर्ष रैंकिंग में जगह नहीं बना सका।पुलिस ने आमजन से साइबर ठगी से बचाव को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजान कॉल या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें। पुलिस, सीबीआई या बैंक कभी भी फोन पर पैसे नहीं मांगते। ओटीपी, केवाईसी या कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी तरह की शंका होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

Similar News