स्लीपर बस पलटी, बुजुर्ग दंपती सहित तीन की मौत, 12 से ज्यादा घायल

Update: 2026-01-05 03:10 GMT

 

जालोर। जिले में नेशनल हाईवे 325 पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अहोर थाना क्षेत्र में स्लीपर बस के पलटने से बुजुर्ग दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे नुकसान और ज्यादा बढ़ गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस के शीशे तोड़कर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। कई यात्री बस के नीचे दब गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक नशे में था। आरोप है कि ड्राइविंग के दौरान उसने स्टीयरिंग छोड़कर पान मसाला मिलाना शुरू कर दिया, इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।

सांचौर से करौली जा रही थी बस

आहोर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि टीआर जाणी ट्रेवल्स की निजी बस रविवार शाम करीब 6 बजे सांचौर से रवाना हुई थी। बस जालोर, आहोर और जयपुर होते हुए करौली जा रही थी। रात करीब 11.30 बजे अहोर थाना क्षेत्र के अगवरी गांव और गुड़ा बालोतान के बीच तेज रफ्तार बस हादसे का शिकार हो गई।

बुजुर्ग दंपती की मौके पर मौत

हादसे में सांचौर के लियादरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपती बस के नीचे दब गए। 75 वर्षीय फगलूराम पुत्र हेमाराम बिश्नोई का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि उनकी पत्नी 65 वर्षीय हाऊ देवी का सिर धड़ से अलग हो गया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत

इस हादसे में भरतपुर निवासी अमृतलाल पुत्र खिलारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जालोर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

बेटे से मिलने जा रहा था दंपती

जानकारी के अनुसार फगलूराम अपनी पत्नी के साथ बेटे के परिवार से मिलने के लिए अजमेर जा रहे थे। यात्रा के दौरान यह हादसा उनके परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द छोड़ गया।

Similar News