राजस्थान में विदेशी MBBS और फर्जी रजिस्ट्रेशन का बड़ा मामला, 8 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की जांच शुरू

Update: 2026-01-04 03:39 GMT



 जयपुर ।राजस्थान में विदेश से MBBS की डिग्री लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए इलाज कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने प्रदेश स्तर पर बड़ी जांच शुरू कर दी है। इस जांच के दायरे में इस समय आठ हजार से अधिक डॉक्टर बताए जा रहे हैं, जिनकी डिग्री और पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

एसओजी की शुरुआती पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इस पूरे मामले में डॉक्टरों को अनुमति देने वाली राजस्थान मेडिकल काउंसिल के कुछ अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि नियमों को नजरअंदाज कर या मिलीभगत के जरिए कई डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन दिया गया।

करीब एक माह पहले एसओजी ने तीन ऐसे डॉक्टरों को पकड़ा था, जिन्होंने विदेश से मेडिकल डिग्री लेने के बाद फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। ये डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे थे। पूछताछ के दौरान एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसमें दलालों और कुछ जिम्मेदार लोगों की भूमिका सामने आई।

इस खुलासे के बाद एसओजी ने पूरे प्रदेश में रजिस्टर्ड डॉक्टरों का रिकॉर्ड दोबारा जांचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें विदेशी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता, आवश्यक परीक्षाओं की स्थिति और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की वैधता को परखा जा रहा है। इनमें कुछ भीलवाडा के भी हो सकते हे ! 

अधिकारियों का मानना है कि फर्जी डॉक्टर प्रदेश के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। गलत इलाज से मरीजों की जान को सीधा खतरा रहता है। एसओजी ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News