दिव्यांग महिला की हत्या व लूट के मामले का खुलासा: मांडल पुलिस ने अंतर जिला कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

मांडल/भीलवाड़ा (सोनिया सागर )। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के कुमावतो का खेड़ा ग्राम में महिला से लूट और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए अंतर जिला कालबेलिया गैंग के दो आदतन अपराधियों को चित्तौड़गढ़ जिले से गिरफ्तार कर भीलवाड़ा चित्तौड़ उदयपुर राजसमंद सहित कई जिलों में की लूट की 10 वारदातों का खुलासा किया है।
उप पुलिस अधीक्षक मेघा गोयल ने हलचल को बताया कि कुमावतो का खेड़ा में 27 दिन पूर्व घर में सो रही दिव्यांग रामू देवी के नाक से सोने की नथ छीन कर ले जाने के दौरान महिला जाग जाने से लुटेरों ने महिला के दूसरे पांव पर वार कर दिया जिससे वह फ्रैक्चर हो गया , लुटेरों के हमले से घायल हुई बुजुर्ग रामू देवी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड दिया।
मांडल थाना पुलिस प्रभारी राजपाल सिंह ने इस ब्लाइंड लुट का खुलासा करने के उद्देश्य को मध्यनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं डिप्टी मेघा गोयल ने की। साइबर सेल टीम ने100 से अधिक सी सी फुटेज खंगालने और पूर्व लुट की घटनाओं में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपियों पर निगरानी के बाद ब्लाइंड लुट ओर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस चित्तौड़गढ़ जिले के हरनी के शंकर कालबेलिया ओर निकुम्भ क्षेत्र के सुरेश मोंगिया को गिरफ्तार किया, हत्थे चढ़ने वाले दो आरोपियों के खिलाफ 23 से अधिक लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं । पूछताछ मेनू चित्तौड़ भीलवाड़ा राजसमंद उदयपुर सहित विभिन्न जिलों में 10 नई वारदात करना कबूल किया है।