गारनेट के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई- दो ट्रैक्टर, दो सेपरेटर मशीन जब्त, दो गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-04-26 18:19 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी पुलिस ने गारनेट के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुये दो ट्रैक्टर व दो सेपरेटर मशीनें जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान सरहद रीठ व सालरियाखुर्द में अवैध गारनेट के कारोबार की सूचना मिली। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुये मौके से दो टै्रक्टर व दो सेपरेटर मशीनें जब्त की। साथ ही इस मामले में मूलरूप से हरगोविंदपुरा, संभल, यूपी हाल कलुंदिया निवासी मनप्रीत सिंह 20 पुत्र गोपाल सिंह राजपूत व सालरियाखुर्द निवासी हरिलाल 25 पुत्र लादू भील को गिरफ्तार कर लिया।