पुलिसकर्मी के किराए के मकान में चल रही थी संदिग्ध गतिविधियां, पुलिस ने डाली रेड, , 3 महिलाओं के साथ हत्थे चढ़े दो पुलिसवाले

By :  prem kumar
Update: 2025-04-14 09:29 GMT
  • whatsapp icon

  मध्यप्रदेश के हरदा की गोपीकृष्ण कॉलोनी में पुलिसकर्मी के किराए के मकान से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस ने  दो पुलिस ड्राइवर सहित 6 लोगों को पकड़ा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी के किराए के मकान में बीते कुछ महीने से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। यहां पर आए दिन बाहरी महिलाएं और पुरुष आते रहते थे। पुलिसकर्मी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पा रहा था। इसके बाद रविवार को मोहल्ले वालों ने घर में बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद मकान मालिक को फोन करके तीन महिलाओं और तीन पुरुषों के होने की सूचना दे दी।  

कोतवाली पुलिस ने मौके से  तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर तैनात दोनों युवक सहित एक और युवक को भी हिरासत में लिया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अभिनव चौकसे ने सोमवार को दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 

Similar News