कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है: वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंक्चर नहीं बनाते; कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2025-04-14 07:04 GMT
वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंक्चर नहीं बनाते; कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
  • whatsapp icon

महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से पहला विमान उड़ने का सपना सोमवार को साकार हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचें।हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया। पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है।




 


इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराम आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है। पीएम ने कहा कि तेजी से निरंतर विकास करना ही भाजपा का मंत्र है।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। पीएम ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने इस देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना।

जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियां थीं।

कांग्रेस ने संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना लिया। जब भी उन्हें लगा कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, तो उन्होंने संविधान को रौंद डाला, जैसा कि उन्होंने आपातकाल के दौरान किया था। संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में हमने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू की है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती रहती है।

 

मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।

सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है। हमने बहुत बड़ा काम किया है, हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है। नए कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।

वक्फ बोर्ड को लेकर भी कांग्रेस पर बोला हमला

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी, आपके यहां आने से यहां विकास की लहर है। आज डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और राज्य के लोगों को बधाई देता हूं। यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हो रहा है और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई जा रही है।

Tags:    

Similar News