थाने में मरा चोरी का आरोपी: चोरी के आरोपी की पुलिस पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ी , मौत

झुंझुनू : जिले के खेतड़ी थाना के करमाड़ी ढाणी क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मृतक की पहचान पप्पू राम मीणा (28) पुत्र हनुमान, निवासी श्योपुर अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है.
खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पप्पू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई.उसे तुरंत खेतड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. देर रात 1 बजे बीडीके अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.
जानकारी के अनुसार, खेतड़ी थाना क्षेत्र के करमाड़ी ढाणी से के रविकुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमे बताया था कि उसके मकान में 220 कट्टे ग्वार रखे हुए थे, जिनका कुल वजन लगभग 110 क्विंटल और कीमत करीब 6 लाख रुपए थी, 28 फरवरी 2025 को जब वह अपने मकान पर गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के सारे कट्टे गायब थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो 24-25 फरवरी की रात करीब 2:05 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति गाड़ियों में ग्वार के कट्टे चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दिए. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आज पप्पू राम को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान पप्पूराम को घबराहट होने लगी और थोड़ी देर बाद वह उल्टियां करने लगा। पुलिस उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में ले गई। जहां से बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रात एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के साथ कोई मारपीट नहीं की।