राज ने की आत्महत्या…: एक साल पहले प्रेम विवाह,इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘केस कर दिया है, अब जा जेल में’, पत्नी सिमरन के भाई ने हवालात में किया प्रताड़ित

Update: 2025-04-13 15:59 GMT
एक साल पहले प्रेम विवाह,इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘केस कर दिया है, अब जा जेल में’, पत्नी सिमरन के भाई ने हवालात में किया प्रताड़ित
  • whatsapp icon

अब आए दिन महिलाओं द्वारा पतियों पर अत्याचार के मामले अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर पति के कई टुकड़े करना अब आम बात होने लगी है आसमानी रंग के ड्रम से डराया जा रहा है तो कहीं मुकदमा दर्ज कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है ऐसा ही एक और मामला सामने आया हे


 ये दर्दनाक मामला भी उत्तर प्रदेश  से हे  बरेली में 28 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने पति के खिलाफ केस किया था, जिसके बाद पति को पूरी रात हवालात में गुजारना पड़ी।

इससे पहले पत्नी सिमरन ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट भी डाली। पहली में लिखा कि पति के खिलाफ केस करा दिया है। 10.30 बजे तक वह जेल में होगा। वहीं, दूसरी पोस्ट में लिखा - अब जा जेल में...। पत्नी के ऐसे बर्ताव से आहत होकर पति राज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

राज के परिवार ने पुलिस को बताया कि दोनों की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। हाल में सिमरन ने बेटी को भी जन्म दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले राज की नौकरी छूट गई थी।दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। कुछ दिन पहले सिमरन पति के घर छोड़कर मायके चली गई। एक दिन पहले राज और सिमरन को एक शादी में साथ जाना था। राज उसे लेने मायके गया।वहां सिमरन ने साथ आने से इनकार कर दिया और उसके परिजन ने राज के साथ बदसलूकी भी की। अगले दिन सुबह सिमरन ने राज के खिलाफ पुलिस केस कर दिया। सिमरन का भाई पुलिस में है।राज की बहन ने बताया कि पुलिस उसको ले गई। पूरी रात थाने में रखा। वहां सिमरन के भाई ने बदसलूकी की। सुबह भाई आया तो गुमसुम था। उसने मां से कहा कि वह हमेशा के लिए सोने जा रहा है।परिवार समझा कि बेटा तनाव में है, इसलिए सोने जा रहा है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News