रिश्तेदार के यहां आये व्यक्ति की खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, दोनों कारें बूरी तरह क्षतिग्रस्त

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके में एक घर के बाहर खड़ी कार को बीती रात एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही कारें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि बिजय नगर निवासी हिमांशु बुरड़ रविवार को यहां भोपालपुरा रोड क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां आये थे। बुरड़ ने रात 11 बजे अपनी एस क्रॉस कार रिश्तेदार के घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे देर रात एक वैन्यू कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों ही कारें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह बुरड़ को घटना की जानकारी मिली। दोनों ही कारें मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिली। दोपहर में बुरड़ ने कोतवाली थाने में वैन्यू के चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।