निर्माण ठेकेदार ने जहर सेवन कर दी जान,: भाई का आरोप- मकान निर्माण के बकाया रुपये मांगने पर किया जान देने पर मजबूर, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा के भवन निर्माण ठेकेदार ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। भाई का आरोप है कि उसके भाई को मकान निर्माण के बकाया रुपये मांगने पर भवन मालिक ने जान से मारने की धमकी देकर खुदकुशी के लिए मजबूर किया । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर उगमा राम ने बताया कि गुलाबपुरा निवासी अजय 33 पुत्र लादूराम बैरवा की जहर सेवन के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान मृतक के भाई राजू पुत्र भागीरथ बैरवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि अजय भवन निर्माण के ठेके लेता है। अजय ने आकिब जावेद मंसूरी के भवन निर्माण का 240 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से ठेका लिया। 19 मई 24 को100 रुपये के स्टांप पर इकरारनामा निष्पादित कर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था। 30 मार्च 2025 तक इस भवन का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया, जिसकी कुल मजदूरी 8 लाख 94 हजार 760 रुपये बने । परिवादी का आरोप है कि इस राशि में से आकिब जावेद ने 7 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया व 1 लाख 74 हजार 760 रुपये बकाया थे। बकाया राशि के बारे में अजय बैरवा बार-बार आरोपित से तकाजा कर रहा था। परिवादी का यह भी आरोप है कि 7 अप्रैल .2025 को उसके भाई अजय ने आरोपित से पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। इससे अजय मानसिक रूप से प्रताडि़त हो गया। 25 अप्रैल 2025 को आरोपित, ठेकेदार अजय बैरवा के घर गया और कहा कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं ।तू, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । यह कहकर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। 26 अप्रैल 25 को अजय बैरवा ने सुबह 8.30 बजे जहर का सेवन कर लिया। उसे पहले गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। महात्मा गांधी अस्पताल में अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी कर रहे हैं।