मकान पर चोरों ने बोला धावा, डेढ़ लाख की नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के साथ ही जिले के गांव और कस्बे लगातार चोरों के निशाने पर है। लेकिन बढ़ती चोरियों को रोकने के पुलिस कोई माकूल इंतजाम नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर आमजन की खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा वारदात मांडलगढ़ कस्बे से सामने आई है । जहां एक खेत पर बने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने डेढ़ लाख रुपए की नगदी के साथ ही सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। इस वारदात के बाद आमजन में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ निवासी अब्दुल हमीद के कस्बा स्थित मकान पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसके चलते नगदी और जेवरात सहित अन्य कीमती सामान कस्बे के नजदीक गेणोली रोड स्थित खेत पर बने दूसरे मकान में रख दिए गए। बीती रात अब्दुल हमीद का परिवार कस्बा स्थित मकान में सोया हुआ था, जबकि खेत पर बना मकान सूना था ।चोरों ने मकान सुन होने का फायदा उठाते हुए ताले तोड़ दिये और अंदर रखे डेढ़ लाख रुपए के साथ ही करीब 6 तोला सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए ।वारदात की जानकारी सुबह गृह स्वामी को होने पर मांडलगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुए अब्दुल हमीद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।उधर, इस वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।