आसींद में गुंडागर्दी-: उधार दिये पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर युवक को मारे चाकू, विरोध में बाजार बंद

By :  prem kumar
Update: 2025-04-07 09:10 GMT
उधार दिये पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर युवक को मारे चाकू, विरोध में बाजार बंद
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे हैं। आये दिन कोई न कोई वारदात इलाके में होने से आमजन में दहशत का माहौल है। बीती रात एक युवक को उसके रुपये चुकता करने के बहाने फोन कर सुनसान जगह बुलाने के बाद उस पर एक अन्य युवक ने चाकू से तीन से चार वार कर दिये, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को आसींद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, इस घटना से कस्बे में माहौल गरमा गया। आक्रोशित लोगों ने कस्बे के बाजार बंद करवा दिये। एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई।

आसींद निवासी राकेश 28 पुत्र बंशीलाल को बीती देर रात यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राकेश ने सोमवार को मीडिया को बताया कि उसने 5 दिन के लिए दानिश उर्फ पाना को 50 हजार रुपये उधार दिये थे। समय सीमा खत्म होने पर उसने दानिश से अपने रुपयों का तकाजा किया। इसे लेकर रविवार रात दानिश उर्फ पाना ने उसे फोन कर आसींद में ही सुनसान जगह स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बुलाया।

राकेश ने बताया कि वह, अपने छोटे भाई को साथ लेकर दानिश के बताये स्थान पर गया। जहां दानिश अपने एक साथी सहित मिला। उसके वहां जाते ही आरोपितों ने गाली-गलौच शुरु कर दी और हाथा-पाई करने लगे। दानिश उर्फ पाना ने चाकू निकाल कर एक वार पीछे पीठ में, जबकि दो सामने से किये। आखिरी वार राकेश ने हाथ पर झेल लिया, जिससे हाथ में भी चोट आई। हमले के बाद दानिश, उसके साथी के साथ फरार हो गया। उधर, राकेश को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे देर रात जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। फिल्हाल राकेश का उपचार किया जा रहा है।

वहीं दूसरी और सोमवार सुबह इस घटना को लेकर कस्बे के बाशिंदों में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साये लोगों ने विरोध स्वरुप बाजार बंद करवा दिये। स्थिति को देखते हुये कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। 

Similar News