नाबालिग स्टूडेंट लापता, स्कूटी व मोबाइल मांडल में लावारिस हालत में मिले, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2025-04-14 14:46 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। 12 वीं कक्षा का एक स्टूडेंट स्कूटी और मोबाइल को मांडल में लावारिस हालत में छोडक़र लापता हो गया। पिता ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।
मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी 12 वीं कक्षा का नाबालिग छात्र अपने परिजनों के साथ दो दिन पहले गेहूं की फसल काटने अपने गांव आया था। रविवार शाम यह स्टूडेंट खेत से स्कूटी लेकर निकला था, जो लौटकर नहीं आया। बाद में उसकी स्कूटी और मोबाइल मांडल में भीलवाड़ा रोड़ स्थित एक दुकान के बाहर लावारिस हालत में मिले। पिता ने इसे लेकर सोमवार को मांडल थाने में बेटे के अपहरण का केस दर्ज करवाया है। पुलिस लापता स्टूडेंट की तलाश कर रही है।