रायला में अपराधी बेलगाम-: रात्रि जागरण में शामिल होकर बेटी के ससुराल से घर लौट रहे बुजुर्ग को लूटा, अपाचे बाइक से आये थे लुटेरे

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 10:42 GMT
रात्रि जागरण में शामिल होकर बेटी के ससुराल से घर लौट रहे बुजुर्ग को लूटा, अपाचे बाइक से आये थे लुटेरे
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायला थाना इलाके में अपराधी बेलगाम है और कभी चोरी तो कभी लूट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत के पर्याय बने हुये है। ऐसे ही बेखौफ दो लुटेरों ने बेटी के ससुराल से गांव लौट रहे बुजुर्ग को बाइक आगे लगाकर रोकने के बाद लूट लिया। छीना झपटी में बुजुर्ग के दोनों कान कट गये। दोनों बदमाश लूटे गहने लेकर फरार हो गये। वारदात से इलाके में दहशत है।

हैड कांस्टेबल अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, बनेड़ा थाने के सादास गांव निवासी लादूलाल 60 पुत्र बालू  की बेटी का सदर थाना इलाके के पालड़ी गांव में ससुराल है, जहां रात्रि जागरण का कार्यक्रम था। लादूलाल भी गांव से पालड़ी आया। जागरण के बाद वह अपने गांव के लिए रवाना हो गया। बुजुर्ग लादूलाल मोपेड से रायला से करीब तीन किलोमीटर दूर लोटियास क्षेत्र में पहुंचा था कि पीछे से अपाचे बाइक से दो बदमाश आये। इन बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर लादूलाल की मोपेड रुकवा ली और उसके साथ छीना-झपटी कर कानों में पहनी सोने की मुरकियां झपट ली। इतना ही नहीं, बदमाशों ने लादूलाल के हाथ से चांदी का कड़ा भी निकाल लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे गहने लेकर बाइक से रायला की ओर भाग निकले। उधर, छीना-झपटी में लादूलाल के दोनों कान कट गये, जिससे वह लहूलुहान हो गया। रायला पुलिस ने इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया। लुटेरों तक पहुंचने के लिए सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिल्हाल लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। 

Similar News