साइको किलर की निशानदेही से चौकीदार के प्राईवेट पार्ट काटने में इस्तेमाल किया चाकू बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। साइको किलर दीपक नायर की निशानदेही से पुलिस ने अय्यपा मंदिर के चौकीदार की हत्या व प्राईवेट पार्ट काटने में इस्तेमाल किया चाकू व लोहे की जारी बरामद कर ली गई। शातिर दीपक ने वारदात के बाद यह चाकू व जारी मंदिर से सटे नाले में फैंक दिये थे।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि मलाण निवासी व रमा विहार स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा राजपूत 23 अप्रैल की रात मंदिर में ड्यूटी पर थे। रात करीब 1. 50 बजे न्यू बापूनगर निवासी दीपक नायर मंदिर में पहुंचा और चौकीदार को कमरे से बाहर बुलाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। मौके पर ही चौकीदार की मौत हो गई। बेरमह दीपक ने मंदिर परिसर में ही रखे चाकू से चौकीदार का प्राईवेट पार्ट काट दिया था। इस वारदात को अंजाम देकर दीपक मंदिर से निकल कर घर चला गया। पुलिस ने एक घंटे बाद ही उसे घर से दबोच लिया था। दीपक गिरफ्तारी के बाद पांच दिन के रिमांड पर है। शनिवार को साइको किलर दीपक की निशानदेही से पुलिस ने कत्ल में काम ली जारी (पूड़ी निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाली) व एक चाकू मंदिर से सटे नाले से बरामद कर लिया। इसी चाकू से आरोपित ने चौकीदार का प्राईवेट पार्ट काट दिया था। पुलिस का कहना है कि कत्ल में काम लिये कुछ बर्तन पहले ही बरामद किये जा चुके हैं। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है। बता दें कि चौकीदार के कत्ल से पहले सुबह उसने अपने ही घर में दो दोस्तों मोनू टांक व संदीप की भी इसी तर्ज पर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपित दीपक की गिरफ्तारी होनी शेष है।