
उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में देर रात कुछ शराबी युवकों नें एक मौलाना पर अचानक हमला कर दिया। पहले तो उनकी दाढ़ी खींची और बाद मे नाले में धक्का देकर उन्हें मारने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और थाने का घेराव कर दिया। बाद में तीन थानों का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे एक मौलाना तस्लीम रजा पुल से अलीपुर की ओर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में नशे में धुत चना बेचने वाले कुछ युवकों ने उन्हें रोका और कश्मीर मे हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराबी युवकों नें मौलाना के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और बाद में उनके सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर नीचे गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मौलाना तस्लीम रजा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भूपालपुरा थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामला बिगड़ते देख पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थित को नियंत्रित किया। क्षेत्रीय पूर्व पार्षद कुसुम पवार भी तुरंत मौके पर पहुंचीं और मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी आकाश के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।