भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बीच आजाद चौक के नजदीक सडक़ पर अतिक्रमण कर रातों-रात टैंक बना दिया। शिकायत मिलने पर नगर निगम के दस्ते ने शनिवार को जेसीबी से उक्त टैंक को ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस दस्ते ने आजाद चौक मार्ग पर बीच सडक़ खड़े ठेले वालों को भी खदेड़ दिया।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, आजाद चौक मार्ग पर दो दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इन दुकानों के बाहर सडक़ पर अतिक्रमण कर करीब दस फीट लंबा और पांच फीट चौड़ा टैंक बना दिया। रातों रात यह पक्का निर्माण कर दिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। इस पर शनिवार सुबह अतिक्रमण शाखा प्रभारी संजय खोकर, सर्किल इंस्पेक्टर छोटू चन्नाल व होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह मय दल-बल के मौके पर पहुंचे और सडक़ पर अतिक्रमण कर बनाये गये इस टैंक को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद नगर निगम की टीम ने आजाद चौक मार्ग पर सडक़ अवरुद्ध कर खड़े रहने वाले ठेलों व अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटवाया।