रेप केस दर्ज-: कोरोना काल में पति को खोने वाली बेवा की युवक ने भरी मांग, पति-पत्नी होने का विश्वास दिलाकर करता रहा रेप, अब शादी से मुकरा

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 09:31 GMT
कोरोना काल में पति को खोने वाली बेवा की युवक ने भरी मांग, पति-पत्नी होने का विश्वास दिलाकर  करता रहा रेप, अब शादी से मुकरा
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोरोना काल में पति को खोने के बाद दो बच्चों की बेवा मां की एक युवक ने न केवल मांग भरी, बल्कि उसे पति-पत्नी होने का विश्वास भी दिलाकर कई बार रेप किया। आरोपित के परिजनों से संपर्क करने पर आरोपित व उसके परिजन पीडि़ता को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। परेशान पीडि़ता ने न्याय के लिए प्रतापनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव की रहने वाली और अभी गुजरात के सूरत में रह रही महिला ने अविनाश गौर के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 2008 में हुआ था। इसके बाद उसने एक बेटे-बेटी को जन्म दिया। मई 2021 में कारोना महामारी से परिवादिया के पति की मौत हो गई। इसके बाद ससुरालवालों ने जुलाई 21 में परिवादिया को बच्चों सहित घर से निकाल दिया। तब वह बच्चों को लेकर सूरत चली गई। उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने उल्टा उसके ही खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। परिवादिया ने अपने पूर्व परिचित अविनाश गौर से संपर्क किया तो उसे भीलवाड़ा बुलवा दिया। वह, भीलवाड़ा आ गई। अविनाश, उसे अपने घर ले गया। परिवारवालों से मिलवाया। 30 अगस्त 21 को अविनाश ने अपने घर पर उसे 11 माह के लिए कमरा किराये पर दे दिया। उसके बच्चे गुजरात में ही पढ़ाई कर रहे थे। 19 अप्रैल 22 को परिवादिया किराये के कमरे पर थी, तभी अविनाश आया और प्यार का इजार करने लगा। उसके मना करने पर आरोपित ने बच्चों का ध्यान रखने और शादी कर पत्नी बनाकर रखने की बात कही।इसी दिन आरोपित ने विश्वास में लेने के बाद उसकी मांग भरी और विश्वास दिलाया कि आज से वे पति-पत्नी है। आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद जब भी वह सूरत से यहां आती तो आरोपित समाज के समक्ष विवाह करने की बात कहता। विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाता। काफी समय व्यतीत होने पर अविनाश को विवाह करने के लिए कहा तो उसने 14 फरवरी 23 को उसे मंगलसूत्र पहना दिया और संबंध बनाये। 24 जून को आरोपित सूरत गया, जहां भी उसने परिवादिया के साथ संबंध बनाये। उसके बाद अगले दिन परिवादिया अपने बच्चों को लेकर जयपुर आ गई, जहां पर लगभग 01 वर्ष तक अविनाश ने उसे पत्नी बनाकर रखा एवं विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता रहा। इस दौरान समाज के सामने विवाह करने के लिए कहने पर वह परिवादिया को टाल देता था। जून-2024 में आरोपित ने परिवादिया को यह कहते हुये सूरत चले जाने को कहा कि उसके पिता को केन्सर हो गया है एवं उनके ईलाज के लिए उसे 6-7 महिने तक भीलवाड़ा में ही रहना पड़ेगा। इसलिए वह सूरत चली गई। आरोपित भी भीलवाड़ा आ गया। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपित ने पिता की बीमारी को लेकर उससे झूंठ बोला था। उसने, आरोपित से संपर्क किया। उसने परिवादिया से कहा कि उसने तो संबंध बनाने के लिए बनावटी शादी की थी। इस पर वह आरोपित के परिजनों के पास गई तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News