अब तक मैने जो बताया, वो ही हत्या का सच है, पुलिस की तीन दिन कड़ी पूछताछ के बाद बोला साइको किलर

भीलवाड़ा बीएचएन। अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह और अपने बचपन के दो दोस्तों मोनू और संदीप की नृशंस हत्या के आरोपित से पुलिस तीन दिन से लगातार कड़ी पूछताछ कर रही है, लेकिन वह नई कोई बात पुलिस को नहीं बता रहा है। वह, बार-बार ये ही कह रहा है कि अब तक मैने जो बताया। वो ही कत्ल का सच है। हालांकि पुलिस का मामना है कि आरोपित अभी भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।
बता दें कि रमा विहार कॉलोनी स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा राजपूत की 23 अप्रैल की रात डेढ़ बजे बाद दीपक नायर ने मंदिर परिसर में घुसकर नृशंस हत्या कर उनके प्राईवेट पार्ट काट दिये थे। इस कत्ल से पहले 22 अप्रैल की सुबह इसी दीपक नायर ने अपने ही घर में दो दोस्तों मोनू व संदीप की बेरहमी से हत्या कर दी थी। फिल्हाल चौकीदार के कत्ल के आरोप में न्यू बापूनगर निवासी दीपक नायर पिछले तीन दिन से पुलिस कस्टडी में है। उससे हर दिन पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि हत्या का सच सामने आ जाये। लेकिन तीसरे दिन भी कातिल दीपक ये ही कहता रहा है कि उसने अब तक जो बताया, वो ही हत्या का सच है। बता दें कि यह आरोपित अपने दो दोस्तों की हत्या के पीछे उनके द्वारा तंत्र-मंत्र कराने व इसके चलते उसके रुपयों की आवक रुप जाने व काम भी सही नहीं चलने की बात कबूल की थी, जबकि चौकीदार के कत्ल के पीछे आरोपित ने मंदिर में गलत काम होने के चलते उसके मन में घृणा उत्पन्न होने और इसी को लेकर चौकीदार की जान लेने की बात कबूली थी।
हालांकि पुलिस इस ट्रिपल मर्डर में आरोपित दीपक द्वारा दी गई इस जानकारी को पुलिस को गुमराह करने वाली मान रही है और इसी के चलते उससे अभी पूछताछ जारी है।