बागौर पुलिस ने बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दी दबिश, बजरी के चार स्टॉक पकड़े
By : prem kumar
Update: 2025-04-14 14:45 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बागौर थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर बजरी के चार स्टॉक जब्त किये हैं। बजरी को बाद में ग्राम पंचायत परिसर में खाली करवा दिया,जिसकी नीलामी माइनिंग विभाग द्वारा की जायेगी।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को पुरानी अरवड़ के रास्ते व सारणों का खेड़ा क्षेत्र में चरागाह भूमि पर दबिश दी, जहां दस से बारह डंपर जितनी बजरी के चार स्टॉक मिले। पुलिस ने माइनिंग व राजस्व विभाग को सूचना दी। इसके बाद इन विभागों की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और बजरी को वहां से हटवा कर ग्राम पंचायत परिसर में खाली करवा दिया। पुलिस ने बताया कि माइनिंग विभाग बजरी की नीलामी की कार्रवाई करेगा।