मानपुरा मोड पर दो कंटेनरों में सीधी टक्कर, लगा जाम, एक चालक घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-04-25 14:52 GMT
मानपुरा मोड पर दो कंटेनरों में सीधी टक्कर, लगा जाम, एक चालक घायल
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा थाना इलाके में मानपुरा मोड पर शुक्रवार को दो कंटेनरों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद कुछ देर भीलवाड़ा-शाहपुरा रोड पर जाम भी लगा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवा दिया।

बनेड़ा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मानपुरा मोड पर दो कंटेनरों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कंटेनर का चालक मुरादाबाद, यूपी निवासी सूलेमान घायल हो गया। उसे भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हादसे के बाद भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर जाम भी लगा। सूचना पर बनेड़ा थाने से दीवान उमराव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारु करवा दिया। 

Similar News