ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर विमानक्रैश : पायलट समेत 7 लोग सवार थे,कई घायल
राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में शनिवार दोपहर एक 9-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इंडिया वन एयर का था, जो भुवनेश्वर से राउरकेला की ओर जा रहा था। विमान में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्री और एक पायलट शामिल थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों के घायल होने की सूचना है। यह दुर्घटना राउरकेला से करीब 15 किलोमीटर दूर हुई। सामने आई तस्वीरों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-KSS है। टक्कर के बाद विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके पंखों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है।