आस्था और चमत्कार का एक अदभुत केंद्र मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित हर्कियाखाल बालाजी मन्दिर

Update: 2026-01-10 13:19 GMT

नीमच /हर्कियाखाल | हमारे देश में धर्म, आस्था और विश्वास की जड़ें अत्यंत गहरी हैं। भारत भूमि पर ऐसे अनेक धार्मिक स्थल हैं, जिनसे जुड़े रहस्य और चमत्कार आज भी विज्ञान के लिए एक चुनौती बने हुए हैं। जब विज्ञान किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाता, तब श्रद्धा और विश्वास ही मनुष्य का सहारा बनते हैं। ऐसे ही आस्था और चमत्कार का एक अद्भुत केंद्र है मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित हर्कियाखाल बालाजी मंदिर। यह मंदिर भगवान हनुमान जी, जिन्हें बालाजी के नाम से भी जाना जाता है, को समर्पित है और वर्षों से श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में यहां सामने आए दो कथित चमत्कारों के बाद यह मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मंदिर में विराजित भगवान हनुमान जी की गदा सदैव उनके चरणों में ही रहती है। यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश इस गदा को हटाने या साइड में करने का प्रयास करता है, तो कुछ ही समय में वह स्वतः पुनः भगवान के चरणों में आ जाती है। इस अद्भुत घटना के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों की आस्था को और अधिक दृढ़ कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि यहां यह दृढ़ मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसकी इच्छा अवश्य पूर्ण होती है। यहां आने के बाद भक्तों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों से भी भक्त दर्शन के लिए आते हैं। हनुमान जयंती और अन्य धार्मिक अवसरों पर यहां विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पदयात्रा कर मंदिर पहुंचते हैं। प्राकृतिक हरियाली, पहाड़ियों और शांत वातावरण के बीच स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। हालांकि इस विज्ञान की दुनिया में वॉइस ऑफ एमपी इन चमत्कारों की पुष्टि नहीं करता, लेकिन भक्तों का विश्वास है कि हर्कियाखाल बालाजी मंदिर आज भी धर्म, कर्म और आस्था का जीवंत प्रतीक बना हुआ है, जहां हर श्रद्धालु श्रद्धा से शीश नवाकर बालाजी महाराज से अपने जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करता है।

Similar News