भीलवाड़ा में मनाया जायेगा 76 वां रेंजस्तरीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, होंगे कई कार्यक्रम

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस का 76 वां रेंजस्तरीय स्थापना दिवस भीलवाड़ा में 15 से 17 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
ये कार्यक्रम मुख्यालय पर पुलिस लाइन में, जबकि मुख्यालय से बाहर थाना और वृत्त मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश होंगे। 15 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम पर लाइट डेकोरेशन किया जायेगा। साथ ही सुबह 11 बजे सेठ मुरलीधर मानसिंहका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय क्वीज प्रतियोगिया आयोजित की जायेगी। 15 व 16 अप्रैल को स्कूली छात्रों द्वारा अभय कमांड सेंटर का भ्रमण किया जायेगा। 15 अप्रैल को शाम छह बजे पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 16 अप्रैल को सुबह सात बजे सेरेमोनियल परेड पुलिस लाइन में आयोजित की जायेगी। साढ़े सात बजे सेवा चिन्ह व पुरस्कार वितरण, पौध रोपण व इसके बाद रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। शाम साढ़े छह बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस बैंड प्रदर्शन, साढ़े छह बजे पुलिस लाइन में पुलिस प्रदर्शनी व रात आठ बजे संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में क्रिके ट मैच होगा।