कृषि कार्य करते तीन महिलाओं और अचानक तबीयत बिगडऩे से एक व्यक्ति की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में कृषि कार्य करते समय सर्पदंश से दो, जबकि इंजिन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चित्तौडग़ढ़ जिले के एक व्यक्ति को घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद यहां जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि दांता धूंवाला गांव की रहने वाली मैना 30 पत्नी शंकर जाट खेत पर गई थी। जहां इंजिन चालू करते समय उसके कपड़े इंजिन में फंस गये, जिससे मैना के सिर में गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मैना ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह काछोला थाना सर्किल के मधुपुरिया गांव में एक अन्य घटना हुई। दीवान मोहनलाल मीणा ने बताया कि सोहनी 34 पत्नी जगदीश नाथ खेत पर कटी हुई गेहूं की फसल एकत्रित कर रही थी, तभी उसे सांप ने डस लिया। इसके चलते सोहनी की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बिजौलिया इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव को काछोला लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, एमजीएच चौकी सूत्रों ने बताया कि बड़लियास थाना सर्किल के दौवनी गांव की चांदी गुर्जर 59 की खेत पर सांप के काटने के बाद यहां जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाना सर्किल के मंडपिया गांव निवासी अशोक पुत्र बाबूसिंह की घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे यहां जिला अस्पताल लाये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।