पीएम मोदी ने कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को अपने हाथों से पहनाए जूते,14 साल की तपस्या खत्म

यमुनानगर में पीएम मोदी का पार्टी कार्यकर्ता के साथ प्यार और स्नेह की एक तस्वीर भी सामने आई है। यहां पीएम मोदी एक पार्टी कार्यकर्ता को अपने हाथ से जूते पहना रहे हैं। इस पर पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि यमुनानगर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान मेरी मुलाकात कैथल से आए रामपाल कश्यप से हुई। उन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था कि जब तक मैं प्रधानमंत्री नहीं बनता और वे मुझसे मिल नहीं लेते, तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यमुनानगर पहुंचे थे। यहां वह ऐसे पार्टी कार्यकर्ता से मिले जो बीते 14 साल से बिना चप्पल और जूतों के चल रहे थे। पीएम मोदी ने कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए।
रामपाल जैसे लोगों की भावनाओं से मैं अभिभूत हूं। मैं उनके स्नेह को ससम्मान स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं ऐसे सभी साथियों से एक विनम्र अनुरोध करता हूं जो इस तरह के संकल्प लेते हैं आपका प्रेम मेरे लिए अमूल्य है... कृपया अपने संकल्पों को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण से जुड़ी किसी सकारात्मक दिशा में लगाएं!