चोरों ने फिर दिया वारदात को अंजाम-: खिडक़ी तोडक़र घुसे चोर, मकान से ले उड़े सोना-चांदी व नकदी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सक्रिय चोर गिरोह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई प्रयास नहीं कर पा रही है। ऐसे में इन बेखौफ चोरों ने देवपुरा गांव में एक मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ली। चोरों ने खिडक़ी तोडक़र इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आसींद थाना सर्किल के देवपुरा गांव में रहने वाले महावीर कुमावत बीती रात परिवार सहित कमरे के बाहर सो रहे थे। देर रात पीछे खेतों की ओर से चोर आये, जिन्होंने खेतों की ओर खुलने वाली मकान की खिडक़ी को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर सार-संभाल की। इस दौरान चोरों को पलंग व पेटी में रखे करीब ढाई किलो चांदी और एक तोला सोने के जेवरों के साथ ही 64 हजार रुपये की नकदी रखी मिल गई। चोर नकदी व जेवरात चुराकर खिडक़ी के रास्ते से भाग गये। उधर, कमरे के बाहर सो रहे परिवार के किसी सदस्य को चोरों की आहट तक सुनाई नहीं पड़ी। सुबह जाग होने पर जैसे ही कुमावत परिवार के सदस्य कमरे में गये तो सामान बिखरा हुआ और खिडक़ी टूटी मिली। सार-संभाल करने पर नकदी व जेवरात गायब मिले। कुमावत ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने कुमावत की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी।