पीहर से पहले आई मौत: - बाइक को दूसरी बाइक ने पीछे से मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति चोटिल

भीलवाड़ा बीएचएन अपने गांव से पति के साथ बाइक पर पीहर जा रही महिला की रविवार को सडक़ हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका पति चोटिल हो गया। दरअसल, यह हादसा जिले के रातादेह चौराहे पर हुआ, जहां दंपती की बाइक को एक अन्य बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला उछल कर सडक़ पर जा गिरी और सिर में चोट लगने से उसकी जान चली गई।
फूलियाकलां थाने के एएसआई भागचंद ने बताया कि सावर थाने के आलोली निवासी मांगीलाल मीणा व उनकी पत्नी आशा देवी 32 रविवार को बाइक से देवपुरी जा रहे थे। देवपुरी में आशा का पीहर है। दंपती जैसे ही रातादेह चौराहा पर पहुंची, तभी उनकी बाइक को पीछे से आई दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि आशा देवी उछल कर सडक़ पर जा गिरी और उसे सिर में गंभीर चोट आई। वहीं पति मांगीलाल को भी मामूली चोटें आई। हादसे के बाद आशा को कादेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुये बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।