मोहन भागवत बोले- हिंदुओं की एकजुटता से भारत बनेगा विश्वगुरु

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। हिंदुओं की एकजुटता से ही देश फिर से विश्वगुरु बनेगा। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा।
अर्थव्यवस्था सुधरी तो अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर हम होंगे। इसी तरह चलते रहे तो विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेंगे। पांच दिवसीय प्रवास के चौथे दिन रविवार को संघ प्रमुख ने केशव सेवा धाम में ब्रज प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों के संग बैठक में हिंदुओं की एकजुटता के मूल मंत्र को ही रखा।
भागवत ने दिए ये निर्देश
उन्होंने वरिष्ठजनों से कहा कि आपके पास अनुभव है। आपको शाखा के अलावा लोगों के साथ पंचायत कर हिंदू धर्म की एकजुटता का संदेश देना चाहिए। कहा, जात-पात से ऊपर उठकर सनातन धर्म को सर्वोपरि रखना होगा। हिंदुओं का केवल सनातन धर्म है। सनातन की ध्वजा गांव-गांव और बस्ती-बस्ती में फहरानी होगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होगा।