नेहरू विहार सेक्टर 16 व 17 को वार्ड नं. 61 में रखने पर विरोध

भीलवाड़ा BHNहाल ही में वार्डों का परिसीमन हुआ जिसमें नेहरू विहार का ज्यादातर हिस्सा वार्ड नंबर 59 में चला गया जबकि नेहरू विहार सेक्टर 16 व 17 को वार्ड संख्या 61 में डाल दिया गया। विदित रहे वार्ड संख्या 61 जिसमें पूरा ईरास, सुवाणा, केंद्रीय विद्यालय के पीछे वाला इलाका मारुति नगर कुवाड़ा कृषि महाविद्यालय कोटड़ी रोड़ तक भी इसी में शामिल है।
समिति के भगवान सिंह चौहान ने बताया कि पूरा नेहरू विहार एक ही वार्ड में रहे इस हेतु नेहरू विहार वासीयो ने प्रताप गार्डन में औपचारिक मीटिंग बुलाई व अतिशीघ्र नेहरू विहार सेक्टर 16, व 17 को वार्ड संख्या 61 में लेने के खिलाफ भीलवाड़ा से लेकर उच्च स्तर पर विरोध दर्ज करवाने हेतु विचार विमर्श हुआ, रणनीति बनाई गई एवं वार्ड नं. 59 में सम्मिलित करने हेतु जिला कलेक्टर एवं सम्बन्धित विभाग को ज्ञापन देने पर सहमति जताई।
इसके साथ ही नेहरू विहार में पानी सप्लाई समस्या का भी मुद्दा उठा, वर्तमान में पानी की सप्लाई में काफी खामियां हैं, पानी की सप्लाई बहुत कम होती है, रेगुलर नहीं है, बदबूदार पानी आता है, वर्तमान में पानी की सप्लाई यूआईटी द्वारा दी जा रही है इसको सुचारू रूप से जलदाय विभाग द्वारा दी जाए, पर्याप्त स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो इस संबंध में भी विचार विमर्श हुआ प्रशासन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज करवाने हेतु सहमति बनी। इस दौरान सभी कॉलोनीवासियों ने सहयोग का आश्वासन दिया।