धनोप माता मंदिर पर चल रहे दस दिवसीय नवरात्रा मेले का समापन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-07 09:44 GMT
धनोप माता मंदिर पर चल रहे दस दिवसीय नवरात्रा मेले का समापन
  • whatsapp icon

 धनोप राजेश शर्मा। फुलिया कला उपखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ धनोप माताजी के 29 मार्च से 7 अप्रैल तक चल रहे 10 दिवसीय मेले का समापन हुआ। सोमवार दशमीं को पंडित शिवनारायण शर्मा तस्वारिया बांसा ने मंत्रोच्चारण के साथ अभिजीत मुहूर्त में 10:15 बजे पूजा अर्चना शुरू की जो 11:15 बजे ज्वारा विसर्जन आरती के साथ प्रधान पुजारी राम प्रसाद पंडा व मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में विधि विधान से पूजा संपन्न हुई। 10 दिवसीय मेले में मंदिर ट्रस्ट सचिव रमेश चंद्र पंडा व मंदिर कार्यालय के कैशियर महेश चंद्र जोशी का मेला व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय सहयोग रहा। पुजारी प्रदीप पंडा भूपेश पंडा व निखिल पंडा ने 10 दिन तक नवरात्रा करने वाले सभी भक्तों को धूप में निकले हुए चौकी - मान्दलिया व श्रद्धालुओं को ज्वारा वितरण किये। मेले में बाहर से आए हुए दुकानदार भी अपने-अपने गंतव्य स्थान पर रवाना हुए।

Similar News