महात्मा ज्योतिबा फूले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्तदान

मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे त्रिवेणी सुमेगढ रिपोर्ट पर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी शाखा मांडलगढ़ के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 8 बजे विधायक गोपाल खंडेलवाल , ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया रक्तदान शिविर सायं 5 बजे तक चला जिसमें 251 रक्त वीरों किया विजय इंडिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामलाल जाट , ने कहा कि जीवन में मतदान से बड़ा कोई दान नहीं मतदान से मनुष्य स्वास्थ्य भी रहता है और के एक एक कतरे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है मंत्री जाट ने शिविर में आए रक्तवीर को रक्तदान के लिए प्रेरित किया शिविर में कांग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह , प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा पूर्व प्रधान कैलाश मीणा जोगणिया माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ,पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट , जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट , नरेश मीणा , कमलेश सेन धनराज जाट , युवराज सिंह पूर्व उप प्रधान मुबारिक लोहार , भेरूलाल जाट , नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष जफर टांक सहित सोसायटी सदस्य मौजूद रहे