
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र में गेणोली ग्राम पंचायत के रामपुरिया के ग्रामीणों ने गेणोली ग्राम पंचायत क्षेत्र में रखने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रामपुरिया गांव को नवसृजित भारेंण्डा ग्राम पंचायत में रखा जा रहा है जो अनुचित है। ग्रामीण बताया कि रामपुरिया से वर्तमान ग्राम पंचायत मुख्यालय गेणोली की दूरी 3 किलोमीटर होने के साथ रास्ता सुगम है। वहीं नवसृजित ग्राम पंचायत की दूरी 8 किलोमीटर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को रामपुरिया गांव को नवसृजित ग्राम पंचायत भारेंण्डा मैं नहीं जोड़कर मोजुदा ग्राम पंचायत गेणोली पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर चौथमल मीणा, पूर्व सरपंच नन्दलाल मीणा, हेमराज, डॉ.छगनलाल मीणा, कैलाश मीणा, नन्द लाल मीणा, हरिओम मीणा, भैरू लाल मीणा , राकेश, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।