बड़ा हादसा टला: ट्रेक्टर अचानक दोडा, दो बाइको को कुचलता दूकान में घुसा

Update: 2025-04-11 15:01 GMT
ट्रेक्टर अचानक  दोडा, दो  बाइको को कुचलता दूकान में घुसा
  • whatsapp icon

 मांडल  . मेजा रोड पर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर स्थित गौशाला में ख़ाखला खाली करने आये   ट्रैक्टर को  ड्राइवर  स्टार्ट रख के गेट खोलने के लिए नीचे उतरा इसी दौरान ट्रेक्टर अचानक से चल पड़ा और वहा खड़ी हुई2बाइक को रोंदता हुआ एक दुकान के बाहर रखे सामान को चपेट में ले लिया।जिससे अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि  नहीं हुई ।सूचना मिलने पर पर मांडल थाना पुलिस   मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को हटवाकर रास्ता साफ कराया ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदार को नुकसान उठाना पड़ा है।


Similar News