प्रभु श्री कोटड़ी श्याम को 526 ग्राम चांदी का रथ अर्पित, शोभायात्रा निकली

Update: 2025-12-28 11:35 GMT

कोटड़ी।  प्रभु श्री कोटड़ी श्याम मंदिर में शनिवार रात्रि को जागरण एवं रविवार को धार्मिक आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री कोटड़ी श्याम के परम भक्त भीलवाड़ा दादाबाड़ी निवासी प्यारेलाल तेली के सुपुत्र ज्ञानमल मांदरिया की ओर से प्रभु को 526 ग्राम चांदी का रथ अर्पित किया गया।

कोटड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया, सचिव श्यामसुंदर चेचाणी एवं व्यवस्थापक प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात्रि को जागरण संपन्न हुआ, वहीं रविवार प्रातः 10 बजकर 15 मिनट पर प्रभु श्री कोटड़ी श्याम मंदिर प्रांगण से चांदी के रथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा तेजाजी चौक से होते हुए मुख्य बाजार मार्ग से गुजरती हुई पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन, माताएं और बहनें शामिल हुईं। पूरे मार्ग में भक्ति भाव का वातावरण बना रहा और जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने प्रभु श्री चारभुजा नाथ को अर्पित चांदी के रथ की भव्यता को नमन करते हुए धार्मिक उल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

Similar News