बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, बची दो युवकों की जान

Update: 2025-07-31 08:25 GMT

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में बुधवार देर रात प्रतापनगर थाना इलाके में 100 फीट रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ। बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो युवकों की जान एयर बैग खुलने से बच गई।

जानकारी के अनुसार, घटना अहिंसा बंगलो के पास रात करीब 11.45 बजे हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही थी और उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार युवक चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी गिनीश साहू अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह "HBS सरपंच" लिखा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। पुलिस ने कार चालक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा में बजरी खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन बजरी माफिया बेखौफ होकर रात के अंधेरे में बजरी की सप्लाई कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News