बानोड़ा बालाजी के रथ की सवाईपुर में आरती व स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-02-21 12:33 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर आज बानोड़ा बालाजी के रथ की आरती व स्वागत किया । श्यामलाल श्रोत्रिय व महेंद्र श्रोत्रिय ने बताया कि बानोड़ा बालाजी का श्रीराम दिव्य रथ पुरावता का आकोला बालाजी के यहा यज्ञ से जाते हुए सवाईपुर के मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा व माला पहनाकर रथ का स्वागत किया, वहीं बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना व आरती की, इस दौरान अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान श्याम सुंदर श्रोत्रिय, नाथ मुनि श्रोत्रिय, जगदीश लुहार, पुष्कर श्रोत्रिय, जगदीश श्रोत्रिय, होकम सिंह, सरपंच महावीर सुवालका, राकेश शर्मा, दयाल सिंह राठौड़, कमल जैन, राजेश श्रोत्रिय, नारायण गाड़री, चांदमल उपाध्याय, ओमप्रकाश सुथार, हिरालाल सैन, भैरु वैष्णव, गोविंद श्रोत्रिय, सांवर वैष्णव, विष्णु जाट, भैरूलाल जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

Similar News