राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराना का वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-25 14:17 GMT

 आसींद मंजूर आसींद_ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-बराना में सत्र 2024-25 का वार्षिकोत्सव,भामाशाह सम्मान समारोह एवं कक्षा 12वीं के भैय्या बहिनों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय विद्यालय के भैय्या बहिनों ने गीत,संगीत व नृत्य कि प्रस्तुतियां दी गयी, तथा विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों को मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया व कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत भैय्या बहिनों का कक्षा 11वीं के भैय्या बहिनों द्वारा मूँह मिठा करवा कर मोमेन्टो भेंट किए तथा गुरुजनों ने आशीर्वाद कार्यक्रम किया। विद्यालय के अन्य भैय्या बहिनों को पारितोषिक वितरण किये गये। समारोह कि अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय कि प्रधानाचार्य  रीमा मीना , मुख्य अतिथि बराना सरपंच  सुखदेव भील विशिष्ट अतिथि ए.सी.बी.ओ.  भंवर लाल सेन, लादू लाल जाट, मूल चंद जाट, गोपाल लाल लौहार, पुखराज, महादेव प्रसाद, महेन्द्र सिंह, विनोद पारीक थे। स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षक व्याख्याता करमपाल, पवन नागर, वरिष्ठ अध्यापक सुरेश यादव, भंवर सिंह, घासी राम, ईश्वर लाल, नरपतसिंह राठौड़, पुष्पेन्द्र सिंह, वन्दना पारीक, शम्भू लाल, रोशन गुर्जर, प्रहलाद राय, साधना पारीक, वन्दना पारीक व हेमन्त गर्ग इत्यादि उपस्थित थे। स्थानीय प्रधानाचार्या ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा भंवर सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता  संगीता व सत्यनारायण व्यास ने किया व अध्यापक घासी राम ने कार्यक्रम के समापन कि घोषणा की।

Similar News