देश के लौह पुरुष स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई 150वी जयंती

Update: 2025-10-31 05:43 GMT

आसींद मंजूर आसींद देश में लौह पुरुष के नाम से विख्यात स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 150 वी जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वही आसींद कस्बे में आज आसींद पुलिस ने भी उनको याद करते हुए आसींद थाना परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर आसींद थाना अधिकारी हंसपाल पाल सिंह एवं आसींद थाने के समस्त पुलिस कर्मियों ने उनको श्रद्धांजलि दी,बाद में पुलिस ने एकता का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के चलते आसींद थाना अधिकारी हंसपाल पाल सिंह सहित आसींद थाने के समस्त पुलिस कर्मियों सीएलजी सदस्यों, स्कूली बालकों ने आसींद थाना परिसर से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के चलते 1किलो मीटर तक मैराथन दौड़ लगाई यह मैराथन दौड़ आसींद बस स्टैंड पुलिस चौकी पर संपन्न हुई वही पुलिस ने आमजन को एकता का संदेश दिया वही आसींद थाना अधिकारी हंसपाल पाल सिंह और आसींद थाने के समस्त पुलिस कर्मियों ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आसींद थाना परिसर में पौधारोपण किया

Tags:    

Similar News