गुलाबपुरा में बारिश से सड़कों को भारी नुकसान, चेयरमैन सुमित काल्या ने मुख्यमंत्री को भेजा अतिरिक्त बजट का मांग-पत्र

Update: 2025-09-17 12:49 GMT

आसींद (मंजूर) आसींद हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबपुरा नगरपालिका के चेयरमैन सुमित काल्या ने आज उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक मांग-पत्र सौंपा। इस पत्र में हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा और अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत हेतु अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।

चेयरमैन काल्या ने पत्र में उल्लेख किया कि गुलाबपुरा-बिजयनगर मार्ग पर स्थित खारी नदी पर बना मुख्य मार्ग एवं शमशान घाट जाने का रास्ता नदी के तेज बहाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस कारण गुलाबपुरा और बिजयनगर के बीच सीधा संपर्क टूट गया है और आमजन को करीब 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से आना-जाना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 29 मील चौराहा से लेकर गुलाबपुरा रेलवे अंडरब्रिज तक दोनों ओर की सड़कें भी बुरी तरह से टूट चुकी हैं। साथ ही शहर की अन्य मुख्य सड़कें भी जलप्रवाह और भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

काल्या ने पत्र में जनहित को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों की शीघ्र मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और इसके लिए गुलाबपुरा नगरपालिका को अतिरिक्त बजट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की।

इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद महावीर लढ़ा, रामदेव खारोल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व पार्षद मुकेश खींची, एडवोकेट नेकीराज चौधरी समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News