आसींद कस्बे के गांधी चौक में हाथ ठेलों की भरमार, आमजन का निकल पाना हो रहा है दुश्वार

Update: 2025-12-09 12:03 GMT


आसींद मंजूर

आसींद कस्बे के सबसे बड़े गांधी चौक की दिन पर दिन हालत खराब होती जा रही हैं इसकी मुख्य वजह इस चौक में हाथ ठेलो की दिन पर दिन बढ़ती संख्या है इस गांधी चौक की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि सुबह 9 बजे से शाम तक यह सब्जी विक्रेता अपनी मनमर्जी के मालिक बनकर बीच रास्ते में आड़े तिरछे अपने हाथ ठेलो को खडाकर पूरा रास्ता जमाकर देते है जिसके चलते इस मार्ग पर पैदल भी निकल पाना नामुमकिन हो जाता हैं अगर कोई इनको रोका टोकी करता है तो सभी एक साथ मिलकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाता हैं कई बार स्थानीय प्रशासन को इस समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर मांग रखी लेकिन स्थानीय प्रशासन भी इनके आगे बेबस होता हुआ नजर आता है वही अगर देखा जाए तो हाथ ठेलो पर बेचने वाले तह बाजारी कानून की श्रेणी में आते है और एक स्थान पर स्थाई खड़े रहकर व्यापार नहीं कर सकते इनको हमेशा घूमकर व्यापार करना होता है लेकिन देखा जाए तो इनको किसी भी प्रकार का प्रशासन का खौफ नहीं है जिसके चलते गांधी चौक के दिन पर दिन हालत खराब होते जा रहे है वही दूसरा बड़ा पहलू की इस गांधी चौक में दिन में भी निरंतर भारी वाहनों का प्रवेश भी निरंतर रहता हैं जिसके चलते दिन में कई बार जाम की हालत भी पैदा हो जाती हैं

Similar News