आसींद में राजकीय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में जल भराव, सार्वजनिक भवन में संचालित
आसींद (मंजूर)। कस्बे के वार्ड संख्या 1 भील बस्ती राजकीय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय की ओर नजर दौड़ाई जाए तो चाहे विभाग की लापरवाही या भवन बनाते समय स्कूल परिसर की सही जगह का नही होना इस बात को दर्शाता है की आखिर बारिश के मौसम में स्कूल की क्या हालत होगी हम बात करते है आसींद कस्बे के वार्ड संख्या 1 भील बस्ती की जहा राजकीय आदिवासी प्राथमिक स्कूल हैं लेकिन 1 अगस्त से यह विद्यालय परिसर पूरी तरह से बंद है इसका मुख्य कारण पूरा स्कूल परिसर जल भराव से अटा हुआ है वही इस स्कूल में पढ़ने वाले बालक बालिकाएं विगत 2 माह से सार्वजनिक भवन में पढ़ने पर मजबूर हैं लोगो ने बताया की विभाग की ओर से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है और जो स्कूल में तालाब की आव का पानी आता है उसको निकालने के लिए स्कूल की दीवार भी तोड़ी है लेकिन पानी खाली होने का नाम नही ले रहा है साथ ही स्कूल में आने वाले मार्ग पर भी पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध है