ग्राम पंचायत दडावट में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में राजस्व रिकार्ड में हुआ नाम शुद्धिकरण, लाभार्थी ने जताया आभार

Update: 2025-09-19 12:01 GMT

आसींद (मंजूर)। राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन आज आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत दडावट में किया गया। शिविर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

शिविर में एक सफलता की कहानी उस समय सामने आई जब पटवारी हर्षराज सिंह ने बताया की ग्राम रामपुरिया निवासी कमलेश गुर्जर ने शिविर प्रभारी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनके पिताजी का नाम सभी सरकारी दस्तावेजों में भालूराम है, लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में यह नाम भाला अंकित है। इस त्रुटि के कारण उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने विनती करते हुए कहा कि उनके पिताजी का नाम राजस्व रिकॉर्ड में संशोधित कर 'भालूराम' किया जाए।

शिविर प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही नाम शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी और रिकॉर्ड में 'भाला' के स्थान पर 'भालूराम' दर्ज कर दिया।

इस त्वरित कार्यवाही पर कमलेश गुर्जर ने खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं सभी उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान आज शिविर के माध्यम से हुआ है और अब वे एवं उनका परिवार राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

ग्रामीण सेवा शिविर में इस तरह की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से आमजन में विश्वास बढ़ा है और सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रहा है।

Similar News