एनएच-158 का 700 मीटर हिस्सा अधूरा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम – दो घंटे तक ठप रहा यातायात

Update: 2025-09-08 09:00 GMT

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे के बाहर निकालने वाले एनएच 158 का 7 सो मीटर के टुकड़े का 4 साल बीत जाने पर भी निर्माण नही हुआ है वही विगत रात्रि को एक बेकाबू ट्रेलर सड़क के किनारे बने मकान में घुस गया तथा मकान का सामने वाला पूरा हिस्सा पूरी तरह से खंडर में बदल गया इसी मामले को लेकर सड़क के किनारे पर रहने वाले लोगो ने लगभग 2 घंटे तक सड़क पर जाम।लगाकर यातायात को बंद कर दिया वही इस मामले को लेकर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह,आसींद तहसीलदार जय सिंह आसींद पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता की ओर सकारात्मक वार्ता के बाद उचित आश्वाशन के बाद ओर आक्रोशित लोगों को 3 दिन का समय दिया जिसके बाद लोगो प्रशासन की बात मानते हुए जाम खोला, और यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ वही सड़क के किनारे रहने वाले लोगो ने बताया की इस सड़क मार्ग को लेकर हमने जिला कलेक्टर नाम स्थानीय प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा लेकिन 5 साल बीत गए है अभी तक कोई सुनने वाला नहीं है आए दिन इस बदहाल सड़क मार्ग पर निकलने वाले लोगो के साथ हादसे पर हादसे हो रहे हैं आमजन से लेकर इस मार्ग पर निकले वाले वाहन चालक परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है,बारिश का मौसम है थोड़ी सी बारिश में यह सड़क मार्ग पूरी तरह से जल मग्न हो जाता हैं वही सड़क पर तीन तीन फिट के गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं एनएच के ठेकेदार भी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं सड़क बनाने के बजाए गड्डे में ग्रेवल डालते हैं जो पानी में बहकर ग्रेवल का नमो निशान भी नहीं रहता है लोग आए दिन इन गहरे गड्डो में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News