आसींद में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग तेज, विधायक ने बजट सत्र में उठाया मुद्दा
भीलवाड़ा। आसींद में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस महत्वपूर्ण मांग को सदन में रखा।
विधायक सांखला ने आसींद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि आसींद सीएचसी में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिससे मौजूदा संसाधनों पर अत्यधिक भार पड़ रहा है। ऐसे में उप जिला चिकित्सालय बनने से क्षेत्रवासियों को बेहतर और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। विधायक ने सरकार से इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया।