आसींद में अलर्ट: भारी बारिश और खारी बांध के ओवर फ्लो संभावना को लेकर लोगों को दी चेतावनी खारी नदी क्षेत्र में न जाए

Update: 2024-09-04 18:23 GMT

भीलवाड़ा (हलचल नरेश) जिले के आसींद कस्बे के पास स्थित खारी डेम के ओवर फ्लो होने की उम्मीद और भारी बारिश की संभावना के चलते आसींद कस्बे में खारी नदी के मुहाने पर मौजूद थडिया और अन्य अतिक्रमण को हटा लेने की नगर पालिका ने चेतावनी दी है।

बुधवार रात आसींद में हो रही बारिश और ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते खारी बांध के भरने और चादर चलने की संभावना के चलते आसींद कस्बे के बीच से गुजर रही खारी नदी के दोनों किनारों पर मौजूद थडियों और अन्य अवेध निर्माण को हटा लेने की नगर पालिका की दमकल वाहन से आज रात चेतावनी दी गई हे। लाउडस्पीकर के जरिए पूरे इलाके में लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वह खारी नदी के अंदर ना जाए और मुहाने से हट जाए ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो।

उल्लेखनीय है कि पिछले 26 सालों में खड़ी बांध अब तक नहीं भरा यह पहला मौका होगा जब खारी बांध ओवर फ्लो होगा और आसींद कस्बे के मध्य से गुजर रही खारी नदी में पानी की आवक होगी उल्लेखनीय की नदी बहाव क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध निर्माण के लिए है इसके चलते यह चेतावनी दी गई है

Similar News